इसका उसका तुम सब की जान हो
क्या बतायें तुम हमारी पहचान हो ।।

तेरे नाम से ज़माना मुझे जानता है
तुम मेरी जिंदगी का अभिमान हो ।।
माना की तुम हमें नहीं जानते इसमें
तुम्हारी क्या ख़ता की तुम हमारी जान हो ।।
हम तुम्हें चोरी छुपे देखते है देखते रहेंगे
नहीं चाहेंगे कि ज़रा भी तुम्हारा अपमान हो ।।