मैं मिट्टी हूँ …

तू चमक बरस मैं मिट्टी हूँ
तुझ संग मिल जाऊँ
गर कोई बोया होगा तो
उस बीज को उपजाऊँ ।।

न मुझ में जहर डाल
अपने मतलब का
जो कुदरत दिया है
उसे संभाल कर रख
नहीं तो कहर बरसाऊँगा ।।

कुदरत को समझ
मुझको समझ
रे बंदे…
मैं मिट्टी हूँ… मिट्टी
जो बोय उसे लहलहाऊँ ।।

कब तक … काँटोगे

कब तक अपने ही साख काँटोगे
कब तक नहीं बदलोगे
तेरी मेरी जिंदगी चार दिन की
पर ये जिंदगी देने वाली पेड़ों को
कब तक यूँ ही काँटोगे ।।

कब तक अपने ऊँची इमारतों के लिए
छोटे बड़े बसे पेड़ों के घरोंदे उजड़ोगे
आखिर कब तक
विकास के नाम पर
ये दुनिया उजड़ोगे
आखिर कब तक
आने ही साख को काँटोगे ।।

प्राणहीन … Breathless

मेरे शहर में रहती है
जो मेरे दिल में बसती है
कभी जिसमें मैं
डूब जाया करता था
अपना थकान मिटा
चैन पाया करता था
अब वो सुखी सुखी सी
बुझी बुझी सी लगती है
मेरे स्वार्थ ने काट दिये है वृक्ष सारे
लांघ दिये है मैं सीमाऐं सारे
तोड़ दिये है पार ओर छोर
इस कारण से अब वो ताल
सुखी सुखी लगती है
अब ये जीवन रुखी रुखी सी
प्राणहीन लगती है ।।

धुआँ …

हर जगह धुँआ है
कहीं सिगरेट का
कहीं विकास दिखाती
कारखानों की चिमनियों का
कहीं तेज दौड़ती
मोटर गाड़ियों का
ये धुँआ प्रकृति को
हम मनुष्य ने दिये है
और आज हम
इन धुँओं से
पीछा छुड़वाना चाहते है
पर… पेड़ पौधे
लगाना नहीं चाहते है ।।

पानी… Save water

किसी को धरती से प्यार नहीं
इस वसुंधरा से प्यार नहीं
मनुष्य को मनुष्य से, कोई सरोकार नहीं
बस, सब अपना स्वार्थ चीखे है ।1।
धरती छेद रहे, वृक्ष कट रहे
मनुष्य अपना आशियाना बन रहा
जीव जंतु तिलतिल हो रहे
परिंदों के आशियाना उजाड़ रहा ।2।
नज़र तलाश रही एक एक बूंद को
गला तरस रही एक एक घुट को
धरती फट रही, वेदना बादल बरसते नहीं
मेघ काले तो है
लेकिन… न वृक्ष है, न पानी है
प्रदूषण के कारण ठहरते नहीं ।3।