जब कभी तेरी याद आती है
दिल बहक बहक जाती है ।।

धड़कता है दिल मेरा जब भी
मेरी साँसों से तेरी महक आती है ।।
ये भी अदा ए इश्क़ है यारों
वो रुठ कर फिर मान जाती है ।।
ज़माने को और कुछ काम नहीं
मेरा नाम तेरे संग जोड़ जाती है ।।
हर जुबान पे मेरा ही नाम है क्यों
ऐसे ही ज़माना दीवानों को सताती है ।।