है हर अक्स पे धोखा
मतलब ज़रा अपना देख
परख रहे है अपने यहाँ
संभल कर ज़रा आईने देख ।1।
न सता इश्क़ के दीवानों को
ज़रा उनके हालत तो देख
दर-बदर से फिर रहे है
मंदिर माज़िद चौबारे देख ।2।
हुई सल्तनत तबाह कितने
आस्तीनों पे अपने झांक के देख
ना तूने ना मैं भरोसा किया
हुये कितने टुकड़े आज देश देख ।3।
रकीबों से कोई गिला नहीं
हबीबों की चाल देख
ढा गये चट्टन भी यहाँ
सरपरस्त चूहों के सुराख देख ।4।