क्या बदल गया
तेरे जाने के बाद
वक़्त बे’वक़्त हाँथों में जाम
और कुछ मेरे चेहरे के बाल ।।
हाँथ से जाम छूटता नहीं
तेरा नशा उतरता नहीं, तेरे जाने के बाद ।।
ये वहम आज भी है
तुझे भूल जाएंगे हम, तेरे जाने के बाद ।।
कमरे कुछ बिखरी है, कुछ कपड़े मैले है
भूख अब नहीं लगती, तेरे जाने के बाद ।।
सुबह अब होती नहीं
दफ्तर का समय बिगड़ा, तेरे जाने के बाद ।।
शाम का इंतजार नहीं
अब रात सोती नहीं, तेरे जाने के बाद ।।