सुन लो ”यज्ञ” की बात…
फ़िक्र तो दूर मैं ज़िक्र नहीं करता
जो देश के नहीं साथ है ।।
मैं कायल हूँ उनका जो…
हर हालात में देश के साथ है ।।
सुन लो ”यज्ञ” की बात…
फ़िक्र तो दूर मैं ज़िक्र नहीं करता
जो देश के नहीं साथ है ।।
मैं कायल हूँ उनका जो…
हर हालात में देश के साथ है ।।
जिंदगी में हमने कई पड़ाव देखा
पर… सुख दुख को पल पल साथ देखा ।।
जिंदगी की सारी कड़ियाँ को पिरो कर देखा
महकते फूल कुछ चुभते शूल अपने दमन में देखा ।।
जिंदगी में रिश्तों के प्यार रिश्तों के जाल देखा
मीठे कुछ कडुवे शब्द रिश्तों में हमने आते जाते देखा ।।
जिंदगी के तलब जिंदगी के तलबगार देखा
रंगीन को रंगहीन करते जिंदगी को जफा करते देख ।।
अभी तुमने मेरा हुनर कहाँ जाना है
अभी तुमने आग का जलन कहाँ जाना है ।।
दिल भी भेद जाये शरीर भी
मेरे शब्द के तीर को अभी कहाँ जाना है ।।
बदलते दौर को तूने भी मैन भी देखा है
हर जख़्म का मलहम वक़्त को ही जाना है ।।
तुझमें और मुझमें कोई फर्क नहीं… फिर भी
तूने न मैंने तेरे ग़म मेरे खुशी को कहाँ जाना है ।।
तुम जब सही होते हो तो , किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है
तुम जब थोड़ा सा गलत हो जाओ तो, जमाना टूट पड़ता है।।
मेरी मुस्कुराहट… माँ तेरे चेहरी में दिखती है ।।
तुम्हारी ख़्वाहिश है यही तो तुम्हे भी छोड़ जाते है
मग़र सुन लो, करीब आएंगे नहीं और तुम्हे भूलेंगे भी नहीं ||
दिल का परिंदा उड़ रहा
कोई तो उसे पिंजरे में बंद कर लो
है दयार दयार फिर रहा
कोई तो उसे दिल में रख लो ||
तुम्हारे आने से मकान घर हो जाता है
शायद वो तुम्हारी महक अब भी पहचानती है ||
तुम्हारे आते ही बिखरा मकान सिमट जाता है
शायद मेरे हर सामग्री तुम्हे पहचानती है ||
चंद रुपये कर्ज के , गरीब का देह सह नहीं पाते है
ये अमीर कौन सा चूर्ण खाते है… जो करोड़ो हजम कर जाते है ।।
hindi poems, Stories
Layers Of Life
only talk on love for humanity
मैं रहूँ ना रहूँ मेरे अल्फ़ाज़ जाविदां हैं, कल मिलू ना मिलू यह अंदाज़ अलहदा है...
Imthestory
A daily selection of the best content published on WordPress, collected for you by humans who love to read.